उत्तर प्रदेश : सोनभद्र
16 जुलाई 2022 : नितेश कुमार उर्फ छोटू (25वर्ष) पुत्र राजनारायण ने लगाई फाँसी घटना की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम ! सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (पीएम) के लिए जिला अस्पताल भिजवाया l पुलिस को शव के पास से मिला एक सुसाइड नोट l
सुसाइड नोट में मृतक नितेश के मौत का कारण नहीं स्पष्ट नहीं हो पा रहा है । जाँच में जुटी पुलिस है । रॉबर्ट्सगंज चौकी क्षेत्र के पूरब मोहाल की घटना है । मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 संजय सिंह, कॉ0 विश्वराजन चौबे और कॉ0 अजीत यादव मौजूद रहे l
जिला सहायक ब्यूरो चीफ सोनभद्र शिवम पांडे की रिपोर्ट