महिनों से खराब पड़े हैण्डपम्प का मरम्मत न होने से, अपना दल एस युवा मंच के नेतृत्व में नाराज ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन !
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (ओबरा)
20 जुलाई 2022 : सोमवार को ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी टोला खैरटिया के खरवार बस्ती में 1 महीने से खराब हैंडपंप न बन पाने के कारण अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच के शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में प्रधान के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया गया इस बस्ती में एक सरकारी हैंडपंप है जिससे कई घरों के लोग पानी पीकर जीते हैं इस हैंडपंप के खराब हो जाने के कारण यहां आदिवासियों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तड़पना पड़ रहा है इसकी सूचना प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों को दिए ब्लॉक के अधिकारियों ने बताया कि की प्रधान मेरी बात नहीं सुन रहा है प्रधान के इस रवैया से यहां आदिवासी लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं इससे सरकार की छवि खराब हो रही है खैरटिया में ही अंबेडकर बस्ती में एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय स्थित है उसका 4 महीने से हैंड पंप का मोटर खराब है लेकिन अभी तक नहीं बन पाया यहां के पुरुषों और महिलाओं को बाहर शौचालय के लिए जाना पड़ रहा है जिससे प्रधानमंत्री जी की मुख्य योजना प्रभावित हो रही है जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुख अंबर खरवार, लच्छू, हर्ष मणि खरवार, भगवंती, रामवृक्ष खरवार, सुधु खरवार, रविंदर ,पप्पू ,सूरज, हरिवंश, राम बहाल, रामबली, कन्हैया, मीना, चंद्रावती, हीरावती, कलावती, मनिया देवी, निशा, चंदा इत्यादि और कई दर्जन ग्रामीण उपस्थित थे ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो सारे ग्रामीण वासी एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी चोपन ब्लॉक व ग्राम प्रधान की होगी ।
नगर ब्यूरो चीफ ओबरा राजू जायसवाल एवं सिटी क्राइम ब्यूरो चीफ ओबरा चंद्रजीत सिंह की संयुक्त रिपोर्ट