उत्तर प्रदेश : बलिया
20 जुलाई 2022 : छात्रों के अभिभावकों द्वारा दिनाँक – 18/07/2022 को DM को ज्ञापन सौंपा गया । आप को बताते चले की श्रीनाथ इंटर कॉलेज गढमलपुर सहूलाई बलिया एक पुराना एडेड विद्यालय है जिसके अध्यापक, कर्मचारियों का वेतन सरकार से मिलता है किंतु विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों से शासन देश से 4 गुना से 5 गुना अधिक फीस ली जा रहा है इसी तरह पहले भी लिया जाता था तब क्षेत्रीय जनता द्वारा विरोध जताने पर तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा ली गई अधिक फीस को छात्रों को लौटने का आदेश जारी किया गया था तब से वसूली कुछ हद तक रुक गई थी किंतु पुनः वसूली पहले से ज्यादा हो रही है जिससे विद्यालय के छात्रों व अभिभावको मे आक्रोश जताया जा रहा हैं जिसके चलते छात्र व अभिभावको ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन सौपने वाले अभिभावकों में अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, अशोक सिंह, सोनु कुमार, अजित तिवारी, लालू तिवारी इत्यादि लोग शामिल रहे ।
जिला ब्यूरो चीफ बलिया अजय गुप्ता की रिपोर्ट
Prev
1 of 0
Next
Related Posts