उत्तर प्रदेश : हाथरस
21 जुलाई 2022 : दिनांक 19-7-2022 दिन मंगलवार को अलीगढ़ रोड महिला थाने के बाहर एक गौवंश गहरे नालें में गिर पड़ा, जिसकी सूचना चंदन टाइल्स वालों ने भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी को दी । सूचना पाते ही शिव शंकर गुलाटी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए और जब शिव शंकर गुलाटी ने गौमाता को देखा तो गौमाता नालें की कींच में बुरी तरह फंसी हुई थी, शिव शंकर गुलाटी ने तुरंत फायर ब्रिगेड के अधिकारियों से वार्तालाप कर मौके पर बुला लिया और सभी ने मिलकर गौमाता को गहरे नालें में से सकुशल बाहर निकाल लिया । गौमाता ने नालें में से बाहर निकल कर सबको आशिर्वाद दिया ।
Prev
1 of 0
Next
Related Posts