उत्तर प्रदेश : महाराजगंज (बृजमनगंज)
23 जुलाई 2022 : जिला पंचायत सदस्य, CHC, ब्लॉक, विधालय, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधि ने की एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की दी अपील पत्र ।
नगर पंचायत बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर आज समाजसेवी विनोद जायसवाल के नेतृत्व में ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी नं.15069/15070 तथा मैलानी एक्सप्रेस गाड़ी नं 15009/15010 के ठहराव के लिए रेलवे पुलिस बल की मौजूदगी में स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से CPTM को सौंपा ज्ञापन साथ ही जिला पंचायत सदस्य, CHC, ब्लॉक, विधालय, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधि ने की एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की दी अपील पत्र।उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि पूर्व मे ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बृजमनगंज मे हो रहा था यहां से काफी संख्या में यात्री प्रतिदिन लखनऊ के लिए आना जाना था जिसमें मरीज, विधार्थी,ब्यापारी शामिल थे।रेलवे राजस्व की आय मे वृद्धि हो रहा था । करोनाकाल मे ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया पुनः जब ट्रेन का संचालन शुरू किया गया तो इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया । चूंकि यह शहर नेपाल राष्ट्र से सटे हुए है ट्रेन का संचालन बंद हो जाने से यहां से 18 किमी दूर आनंद नगर व सिद्धार्थ नगर जाकर ट्रेन पकडने मे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग की । समाजसेवी विनोद जायसवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि यदि एक माह के अंदर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं किया गया तो एक माह बाद हम सभी यात्री गण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे ।
ज्ञापन के दौरान जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा, ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, पूर्व ग्राम प्रधान राजदेव यादव, जनप्रतिनिधि गणेश जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, जगदम्बा जायसवाल, गौरव जायसवाल, सौरभ जायसवाल, रवि यादव, इफ्तेखार अहमद, मोतीलाल, बगेदू चौरसिया, संतोष जायसवाल, क्रान्ति मणि, नोहर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की यात्रा करनेवाली जनता एवं व्यापारीगण मौजूद रहे ।
मण्डल सहायक ब्यूरो चीफ गोरखपुर अज़हरुद्दीन खान एडवोकेट की रिपोर्ट