पढ़ाई के लिए शुरू हुए स्कूल, तो गरीब बच्चों की फीस कोर्स और ड्रेस दिलाने के लिए विधायक रोमी साहनी ने बढ़ाये हाथ, दिए पचास हजार !
उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी
23 जुलाई 2022 : जैसे ही स्कूलों में पढ़ाई शुरू हुई, वैसे ही गरीब परिवार के बच्चों की फीस के लिए पलिया विधायक रोमी साहनी ने पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, ग्राम दौलतपुर ग्रंट न010 की रेखा देवी पत्नी स्व0 पंकज विश्वकर्मा ने अपने बच्चों की फीस के लिए विधायक रोमी साहनी से कहा कि मेरे पास रुपये नही है और मेरे बच्चे पढ़ाई करना चाहते हैं तो विधायक ने जलज व सजल पुत्र पंकज दोनों भाइयों को फीस के लिए दी आर्थिक सहायता, ग्राम छत्तीपुर ग्रंट न018 की शांती देवी पुत्री मुकेश को फीस के लिए दिए रुपये, इसी ग्राम छत्तीपुर ग्रंट न0 18 की पूनम देवी पुत्री रामकृपाल कक्षा 12 को भी विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक मदद, पूजा सिंह भवानीगंज सहित कई गरीब छात्र – छात्राओं को विधायक रोमी साहनी ने फीस, कोर्स और ड्रेस दिलाई ।
जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी अनूप कुमार भास्कर की रिपोर्ट