उत्तर प्रदेश : बलिया
23 जुलाई 2022 : थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी / नकबजनी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद देशी कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
इस अपराधी पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत है ।
SP जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे चोरी / लूट / नकबजनी की रोकथाम हेतु अभियान में ASP बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व CO रसड़ा श्री एस.एन. वैस, श्री देवेन्द्रनाथ दुबे थानाध्यक्ष नगरा के कुशल के नेतृत्व में दिनांक 22.07.2022 को उ0नि0 सुरजीत सिंह मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध/वाहन/व्यक्ति तथा रोकथाम जुर्म जरायम के क्षेत्र में मामूर थे मुखबिर की सूचना पर चोरी / नकबजनी / गैंगेस्टर का अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी अच्छेलाल वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा निवासी नरही पंण्डितपुरा थाना नगरा जनपद बलिया को नरही नहर पुलिया के पास से समय 21.10 बजे गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद कट्टा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 196/22 धारा 3/25 आर्म एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अच्छेलाल वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा निवासी नरही पंण्डितपुरा थाना नगरा जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद देशी तमंचा .315 बोर
2. एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 196/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एक्ट थाना नगरा जनपद बलिया
2. मु0अ0स0 606/17 धारा 379 भादवि थाना बासड़ीह जनपद बलिया
3. मु0अ0सं0 611/17 धारा 380,457 भादवि थाना बासडीह जनपद बलिया
4. मु0अ0स0 1023/17 धारा 380,457 भादवि थाना रसड़ा जनपद बलिया
5. मु0अ0सं0 237/21 धारा 379,411 भादवि थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
6. मु0अ0सं0 283/18 धारा 380,457 भादवि थाना घोसी जनपद मऊ
7. मु0अ0सं0 297/18 धारा 380,457,411 भादवि थाना घोसी जनपद मऊ
8. मु0अ0सं0 298/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना घोसी जनपद मऊ
9. मु0अ0सं0 343/18 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना घोसी जनपद मऊ
10. मु0अ0सं0 303/18 धारा 380,457 भादवि थाना मुहम्दाबाद जनपद मऊ
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री सुरजीत सिंह थाना नगरा जनपद बलिया
2. हे0का0 सत्यनारायण यादव थाना नगरा जनपद बलिया
3. का0 राजकुमार पटेल थाना नगरा जनपद बलिया
4. का0 व का0 सुरज गिरि थाना नगरा जनपद बलिया
तहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट