उत्तर प्रदेश : हाथरस
25 जुलाई 2022 : सोमवार को आगरा रोड पॉलिटेक्निकल कॉलेज में जिला जज मृदला कुमार के आवास के पास एक गौवंश की विषैले पदार्थ खाने से मृत्यु हो गई ! जिसकी सूचना जिला जज के गनर द्वारा भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी को दी । गुलाटी तुरंत मौके पर पहुंच गए, इधर गुलाटी की सूचना पर हिन्दू जागरण मंच के नगर महामंत्री शिंवम शर्मा भी घटना स्थल पर आ गए । गुलाटी ने तुरंत नगरपालिका अधिकारियों से सम्पर्क कर JCB मशीन, गौभक्तों के सहयोग से कपड़ा, नमक की व्यवस्था कर अंतिम संस्कार नंन्दी बाबा को धरती माता में किया गया ।
Prev
1 of 0
Next
Related Posts