उत्तराखण्ड : चम्पावत
27 जुलाई 2022 : माँ भारती के सपूतों के साहस, वीरता और बलिदान के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की जयंती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक के कैम्प कार्यालय में दीप पाठक द्वारा कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया, साथ ही शहीद सैनिकों के नमन किया । इस अवसर पर जिन्होंने कारगिल का युद्ध लड़ा उन्होंने अपनी आप बीती बताई ! सांथ ही जिलाध्यक्ष दीप पाठक द्वारा कारगिल के योद्धाओं की वीरता का विस्तार पूर्वक वर्णन किया और मोदी – धामी सरकार का आज सेना के सम्मान में उत्तराखण्ड में पांचवा धाम सैनिक धाम बनाने पर आभार व्यक्त किया एवं मोदी जी का सभी उपस्थित जीव सेनानियों ने भी मोदी जी का सेना का हर क्षेत्र में सम्मान बढ़ाने और सेना को आधुनिक हथियार, बुलेटप्रूफ जैकिट, बुलेटप्रूफ गाड़िया आदि से सुसज्जित करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर कारगिल योद्धा कैप्टन चन्द्र शेखर गहतोड़ी, कैप्टन राजेन्द्र अधिकारी, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार केशव भंडारी, कैप्टन जगदीश पाण्डेय, सूबेदार हरिनन्दन गहतोड़ी, हवलदार नवीन चौहान, हवलदार मनोज तिवारी, हवलदार किशोर तड़ागी, हवलदार महेश्वर, हवलदार सुनील दत्त सहित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मोहन सिंह अधिकारी, मंडल उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, महामंत्री मोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुनेश कुमार, IT संयोजक विवेक दानू, रोहित कुमार, राजन बिष्ट, दिनेश भट्ट, मोहन भट्ट, अजीत कश्यप, नरेंद्र कुंवर सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।
जिला ब्यूरो चीफ चम्पावत कुन्दन सिंह की रिपोर्ट
Prev
1 of 0
Next
Related Posts