उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी (पलिया कला खीरी)
28 जुलाई 2022 : मोहल्ला ढाकिन से निकली गोलागोकरण नाथ के लिए कॉवड यात्रा ! सैकड़ों की संख्या में में कांवड़िया भोले के जयकारा – कीर्तन भजन के साथ भगवान शिव गोलागोकरण नाथ पर जल चढ़ाने के लिए निकले !
कांवड़ियों को आलोक मिश्रा, अपने साथी परविंदर सिंह गोले, गंगाराम, जगदीश, सूरज गौतम आदि साथियों के साथ शुभ दर्शन व मंगलमयी यात्रा की कामना की है ।
जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी अनूप कुमार भास्कर की रिपोर्ट
Related Posts