उत्तर प्रदेश : शाहजहाँपुर
29 जुलाई 2022 : इस संबंध में आइरिस टॉवर, सन इंफ्रा सिटी पार्क कॉलोनी, लोदीपुर शाहजहांपुर में भूकम्प का मॉक ड्रिल किया जा रहा है । मॉक ड्रिल में तहसील सदर, उप-जिलाधिकारी सदर सुश्री सुप्रिया गुप्ता जी, नायब तहसीलदार सदर श्री भानूप्रताप सिंह जी और आपदा प्रबंधन पटल सहायक श्री अमर दीप सक्सैना ने प्रतिभाग में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एन0डी0आर0एफ0 से आये हुये अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गयी है । जिसमें इंसीडेंट रिसपांस सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी जिसमें विभिन्न विभागों की क्या-क्या जिम्मेदारियां होती है । यह भी अवगत कराया गया कि यदि कोई आपदा आती है तो शुरूवात के 8 घंटे खोज एवं बचाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है ।
अपर जिलाधिकारी वि0रा0 द्वारा अपने अनुभवों को साक्षा करते हुए विभागों के साथ चर्चा की गयी । संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से भूकम्प के संबंध में एक कार्ययोजना पूर्व से ही बना ली जाए और इसकी प्रति जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भी उपलब्ध करा दी जाये। बैठक में विभिन्न विभाग जैसे परिवहन, पशुपालन, सिंचाई, अग्निशमन, बाल विकास, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । एनडीआरएफ द्वारा बताया गया कि अब जनपद बरेली में भी एन0डी0आर0एफ0 की एक टीम की तैनाती कर दी गयी है जो किसी भी आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षित है ।
दिनांक 29.07.2022 को प्रस्तावित मॉक एक्सरसाइज हेतु जनपद में स्थापित तीन शापिंग मॉल में मॉक एक्सरसाइज कराये जाने का प्रस्ताव पूर्व में किया गया था । परंतु एन0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा इन तीनों स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें पर्याप्त जगह न होने के कारण स्थल का परिवर्तन करते हुए सिटी पार्क सन इन्फ्रा कालोनी, हथौड़ा चौराहा, लोधीपुर में मॉक एक्सरसाइज कराये जाने का निर्णय लिया गया है ।
जिला क्राइम ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर थानेश्वर सिंह की रिपोर्ट
Prev
1 of 0
Next
Related Posts