उत्तर प्रदेश : वाराणसी
30 जुलाई 2022 : DM वाराणसी का तबादला आधी रात को रोक दिया गया !आजमगढ़ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत प्रयागराज के अगले मंडलायुक्त होंगे । उत्तर प्रदेश शासन ने वाराणसी के DM कौशल राज शर्मा का तबादला रद्द कर दिया है, जिसकी वजह PMO का दखल बताया जा रहा है, क्योंकि वहां कई ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है जिसके चलते कौशल राज शर्मा को वहां से न हटाने का निर्णय लिया गया ।
स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश पुष्पराज सिंह की रिपोर्ट
Related Posts