उत्तराखण्ड : चम्पावत
31 जुलाई 2022 : जिला अध्यक्ष कैम्प कार्यालय में महेंद्र भट्ट जी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के शुभ उपलक्ष्य में जिला अध्यक्ष दीप पाठक ने मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
मिष्ठान वितरण किया गया खुशी जताई और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी जिला अध्यक्ष ने मदन कौशिक जी के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि अब आदरणीय महेंद्र भट्ट जी के नरेतत्व में संगठन नए आयाम उत्तराखण्ड में स्थापित करेगा और आने वाले पंचायत निकाय व लोकसभा में महेंद्र भट्ट एवम धामी जी के नरेतत्व में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगें ।
कार्यक्रम में शिवराज कठायत, रोहताश अग्रवाल, धर्मानन्द, भुवन पांडे, जनार्दन पांडे, सोनू, हरीश हैशियत, गुमान सिंह, मोहन सिंह,मुकेश जोशी, विद्या जुकरिया, हंसा जोशी, लीलावती, मधुशर्मा, तुलसी, बच्चन सिंह, कमल, राहुल अधिकारी, कुमुद, सुंदर, विनोद, धर्मपाल, विनोद, मनोज तिवारी, मुनीस, मोहन भट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
जिला ब्यूरो चीफ चम्पावत कुन्दन सिंह की रिपोर्ट