उत्तर प्रदेश : प्रयागराज
01 अगस्त 2022 : परिजनों के द्वारा कौंधियारा थाने में की है गई लिखित शिकायत । महिला का नाम राजकुमारी पत्नी कृपा शंकर उम्र 40 वर्ष निवासी भरहरा थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज की रहने वाली हैं । जबकि महिला के गायब होने के बाद परिजन नाते रिश्तेदारी के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी तलाश कर रहे हैं । गायब हुई इस महिला के बारे में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी कौंधियारा के सीयूजी नंबर 9454402833 पर सूचित कर सकते हैं ।
स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश पुष्पराज सिंह की रिपोर्ट
Related Posts