थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा 14 वर्षीय गुमशुदा बालक अखण्ड प्रताप को महज 14 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करके परिजन के सुपुर्द किया गया !
उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी
04 अगस्त 2022 : SP खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व ASP के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा / अपहृत व्यक्तियों के सकुशल बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत CO पलिया के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 03.08.2022 को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 193/22 धारा 363 भादवि से संबंधित गुमशुदा बालक अखण्ड प्रताप पुत्र राजपाल निवासी इंद्रानगर मजरा पश्चिम थाना सम्पूर्णाननगर जनपद खीरी को महज 14 घंटे के अंदर कैसरबाग बस अड्डा, लखनऊ से सकुशल बरामद करके परिवारीजन के सुपुर्द किया गया । बालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने छोटे भाई से मोबाइल चलाने की बात को लेकर नाराज होकर लखनऊ चला गया था ।
बरामद गुमशुदा का विवरण:-
अखण्ड प्रताप पुत्र राजपाल निवासी इंद्रानगर मजरा पश्चिम थाना सम्पूर्णाननगर जनपद खीरी उम्र 14 वर्ष
बरामदगी का स्थान:-
कैसरबाग बस अड्डा, लखनऊ
बरामद करने वाली पुलिस टीम
1.उ०नि० आशीष सहरावत , थाना सम्पूर्णानगर
2.हे०का० रामनरेश, थाना सम्पूर्णानगर
3.का० अचल वर्मा, थाना सम्पूर्णानगर
जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी अनूप कुमार भास्कर की रिपोर्ट