उत्तर प्रदेश : प्रयागराज
05 अगस्त 2022 : प्रयागराज बेटे का शव कंधे पर लाद कर ले जाने के मामले ने स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम को झकझोर दिया । दोबारा ऐसी घटना ना हो इसलिए DM संजय खत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल कालेज के प्राचार्य को दो स्टाफ की तैनाती पीएम हाउस में ही कराने को कहा जो शवों को घर भेजने की व्यवस्था करेंगे और अलग से रजिस्टर बनेगा उसकी संबंधित अधिकारी रोज जांच भी करेंगे ।
स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश पुष्पराज सिंह की रिपोर्ट