Breaking News in Hindi
Header Banner

लखनऊ से गोवा और बेंगलुरु के लिए शुरू हुई एयर एशिया की सेवा ! CM योगी ने किया उड़ान का शुभारंभ !

0 95

उत्तर प्रदेश : खास खबर
05 अगस्त 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा के लिए एयर एशिया की नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली, बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता और मुंबई तक अब आना जाना और सरल हो गया है । कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट सितंबर से शुरू हो जाएगी ।

CM योगी ने बेहतर कनेक्टिविटी को विकास की रफ्तार तेज करने का सहज माध्यम बताते हुए यूपी को कनेक्टिविटी के लिहाज से सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प भी दोहराया । केंद्रीय नगर विमामन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने UP में हवाई सेवा को बेहतर करने की सीमा योगी की कोशिशों की प्रशंसा करते हुए नई हवाई सेवाओं के लिए लखनऊ को बधाई दी है ।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डा, परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने तीन शहरों के लिए एयर एशिया की उड़ान सेवाओं का शुभारंभ किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई उड़ान योजना का उत्तर प्रदेश ने अत्यधिक लाभ प्राप्त किया है ।

CM योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई चप्पल पहनने वाले आम आदमी के हवाई उड़ान का सपना देखा था, UP में बेहतर होती हवाई सेवाएं, इस स्वप्न के साकार होने जैसी हैं । उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में मुख्यतः लखनऊ और वाराणसी में ही एयरपोर्ट थे । गोरखपुर और आगरा में आंशिक रूप से क्रियाशील एयरपोर्ट थे । उन्होंने कहा कि तब 4 एयरपोर्ट से मात्र 25 गंतव्यों तक वायुसेवा उपलब्ध थी । आज 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं।अकेले लखनऊ में 5 साल से पहले जहां 15 शहरों तक उड़ान की सेवा थी।आज 30 से ज्यादा शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है ।

CM योगी ने कहा कि विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए कनेक्टिविटी का बड़ा योगदान है । इस लिहाज से प्रदेश में एक्सप्रेसवे का निर्माण और अधिकाधिक शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ा जा रहा है । उन्होंने कहा कि हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए प्रदेश सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का सहयोग भी ले रही है ।

CM योगी ने सकारात्मक सहयोग के लिए केन्द्रीय नगर विमानन मंत्री के प्रति आभार भी जताया।कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यूपी के अपार पोटेंशियल को बढ़ावा देने के लिए हाल के समय में 63 नए रूट जोड़े गए हैं, जल्द ही इसे बढ़ाकर 108 रूट तक करने की तैयारी है ।

एयर एशिया के CO और एमडी सुनील भास्करन ने केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया और लखनऊ से सेवा शुरू करने को ऐतिहासिक करार दिया । भास्करन ने बताया कि लखनऊ से एयर एशिया की 8 फ्लाइट उपलब्ध होंगी । आज से 5 फ्लाइट शुरू हो गई हैं, जबकि कोलकाता और मुंबई के लिए 3 फ्लाइट सितंबर से शुरू हो जाएगी ।

आपको बता दें कि यूपी के इन शहरों में बहुत जल्द हवाई सेवा शुरू होगी । इसमें अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती और सोनभद्र है ।
स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश पुष्पराज सिंह की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए – भुवनेश आधुनिक     |     रेलवे आरक्षण सुविधा बाधित होने से यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी !     |     फर्जी SDM बनकर मिलता था अधिकारियों से ! हुआ गिरफ्तार !     |     चाइनीज मांझा बना जी का जंजाल, गर्दन कटने से युवक की हालत नाजुक !     |     मोमबत्ती से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की हुई जलकर मौत !     |     अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के बुल्डोजर ने 15 बीघा जमींन को खाली कराया !     |     दिल्ली में बिपरजॉय का असर, आज फिर बादल बरसने से गिरेगा तापमान ! यूपी को भी राहत !     |     अखिलेश यादव ने उठाए प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल !     |     बिपरजॉय करेगा चारधाम यात्रा को प्रभावित, यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानी !     |     9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया !     |     थानेश्वर सिंह     |     कृष्णा कुमार गुप्ता     |     एक बार फिर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत ! परिजनो ने जताई हत्या की आशंका !     |     कालिदास महोत्सव की होगी धूम !     |     थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित गिरफ्तार !     |     तिलक चढ़ाकर लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ !     |     7 हजार से भी सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला पहला फोन हुआ लॉन्च ! इसमें है iPhone जैसा डायनामिक फीचर !     |     सिंधु कुमार जायसवाल     |     कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर इंस्पेक्टर हसनगंज निलंबित !     |     N.H.A.I. की परियोजनाओं को तीव्र से करने के निर्देश दिए !     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9410378878