उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
05 अगस्त 2022 : आशा बहुओं द्वारा लगाए गए धन उगाही मामले में जांच के बाद सीएचसी बनकटी फरेंदा से हटाई गई बीसीपीएम बबीता शर्मा को फिर भेजा गया सीएचसी बनकटी, 3 अगस्त को धानी सीएचसी से घुघुली सीएचसी हुआ था बीसीपीएम का ट्रान्सफर, बीसीपीएम को घुघुली से हटाकर फिर फरेंदा ट्रांसफर करने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर, ट्रांसफर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर भी उठाये जा रहे सवाल ! सवाल से मौन है स्वास्थ्य विभाग !
मण्डल सहायक ब्यूरो चीफ गोरखपुर अज़हरुद्दीन खान एडवोकेट की रिपोर्ट
Related Posts