हिंदू सेना संगठन के कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा मंडल महामंत्री रिंकू पांडे की अगुवाई में मृतक के परिवार के लिए ब्रह्मभोज की सारी सामग्री की व्यवस्था की गई !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
05 अगस्त 2022 : आपको बताते चलें कि बहुत ही दुःखद घटना ! बेबस – लाचार एवं बहुत ही गरीब परिवार की मदद हिंदू सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा मंडल महामंत्री रिंकू पांडे की अगुवाई में उस परिवार की मदद की, जो परिवार का इकलौता एक ही लड़का जिसका ग्राम सभा असुरैना के कृष्णा कुमार पुत्र बेचन 22 वर्ष कुछ दिन पूर्व बाहर कमाने के लिए गये थे, उनकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, वही घर के इकलौता कमाने वाले थे । पूरा परिवार उन्हीं पर निर्भर था, परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि अपने इकलौते मृतक पुत्र की बाँडी तक ले आने का पैसा नहीं था, उनका दाह संस्कार वही पर कर दिया गया, अब परिवार में मां बाप और दो बच्चियो के अलावा कोई नहीं है, परिवार की स्थिति इतनी दयनीय है कि मृतक का ब्रह्मभोज कराने तक का व्यवस्था नहीं था, कुछ माह बाद बड़ी लड़की पुष्पा का शादी भी तय कर रखा है, ब्रृहस्पतिवार को मृतक का ब्रह्मभोज हैं और परिवार के पास कुछ भी व्यवस्था नहीं था ।
सूचना मिलते ही हिन्दू सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा मंडल महामंत्री नौतनवा पश्चिमी रिंकू पाण्डेय की अगुवाई में उस परिवार की मदद की ब्रह्मभोज का सारा सामग्री उनके घर पर पहुचाया, साथ मे मौजूद रहे दीपक, दिलीप, अरविंद, लक्ष्मी शर्मा, प्रमोद, संतोष, राम अशीष, आकाश, जाफर, अमित, रवि, सन्नी और तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट