स्कूल प्रबंधन के द्वारा विद्यार्थियों से अवैध वसूली को लेकर विद्यार्थी परिषद ने SDM को सौंपा ज्ञापन !
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र
06 अगस्त 2022 : शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक अग्रहरि ने ओबरा SDM को पत्र सौपकर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से मनमाने तरीके से अवैध वसूली के संदर्भ में SDM ओबरा को ज्ञापन देकर जांच की मांग किया गया वही नगर मंत्री शिखर सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया व हिंदी समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा अनुदानित विद्यालय है, जिसके बाद भी बच्चों से 300 रुपये वसूला जा रहा है जिसकी जांच कराकर स्कूल प्रबंधन को दोषी पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई मांग किया गया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज, प्रियांशु पटेल, कुनाल मिश्रा, अनमोल सेठ, शिव मूरत,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
नगर ब्यूरो चीफ ओबरा राजू जायसवाल की रिपोर्ट