उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
08 अगस्त 2022 : तहसील फरेन्दा, ब्लॉक बृजमनगंज के अंतर्गत ग्राम सभा खड़खोड़ी में आज आज़ादी के 75वें अवसर पर अमृत महोत्सव ग्राम पंचायत खड़खोड़ी में हर्षोल्लास के साथ प्रभात फेरी घर घर दस्तक दे कर मनाया गया ।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान असद अहमद, प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार गुप्ता, स्कूल का स्टाफ मनीष कुमार, दिनेश सिंह, पुष्पा सिंह, आँगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका साधना देवी, संघ मित्रा वसुन्धरा देवी, रोजगार सेवक सुजीत राय, सफाई कर्मी अब्दुलक़य्यूम एवं सच्चिदानंद राय, इंजीनियर शमशेर आलम, उदयराज प्रजापति, नजरे आलम, सुफियान एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
गोरखपुर मण्डल प्रभारी अफ़रोज़ अहमद की रिपोर्ट
Prev
1 of 0
Next
Related Posts