उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
11 अगस्त 2022 : विकास खण्ड बृजमनगंज के कम्पोजिट विद्यालय विश्रामपुर में बच्चों एवं बच्चियों मे फरेंन्दा विधायक विरेंन्द्र चौधरी के द्वारा 83 बच्चो एवं बच्चियों में निः शुल्क पुस्तक वितरण किया गया । वही विधायक के हाथों के द्वारा पुस्तक पाकर बच्चे एवं बच्चियाँ खुशी से झूम उठे, वही खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने अपने सम्बोधन मे कहा की अगर सही समय से बच्चों एवं बच्चियों को सरकार के द्वारा पुस्तक मिलता रहे तो बच्चें एवं बच्चियाँ परिषदीय विद्यालय छोड़ प्राईवेट विद्यालयों में नही जायेगी । समय-समय से पुस्तक न मिलने से परिषदीय विद्यालय में बच्चों एवं बच्चियो की संख्या कम होती जा रही है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकुल प्रभारी अलाउददीन खाँ रहे, वही ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी का भी अहम योगदान रहा । इस मौके पर जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, ए०आर०पी० विजय जायसवाल, संत कुमार आग्रहरी, सहायक अध्यापक विजय कुमार यादव, सचिन कुमार, बृजेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, मंत्री अनूप कुमार ए०आर०पी० पंकज कुमार गुप्ता रंजीता गुप्ता, नागेन्द्र उपस्थित रहे ।
ब्लॉक ब्यूरो चीफ धानी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
Related Posts