उत्तर प्रदेश : बलिया ( रसड़ा)
11 अगस्त 2022 : रसड़ा बलिया मार्केट भगत सिंह तिराहा महुआ के समीप कार का अगला पहिया नष्ट होते ही तेज रफ्तार कार पलट गई । इसमें सवार दोनों व्यक्ति बाल बाल बच गए किंतु कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । दो व्यक्ति कार में सवार होकर बिहार से लखनऊ जा रहे थे कि भगत सिंह तिराहे पर जैसे ही पहुंची तो कार चालक जब तक समझ पाते, कार का अगला चक्का का टायर नष्ट हो गया नतीजा हुआ सड़क के किनारे पलट गई । चालक का कहना है कि हमें कोई लोकेशन नहीं मिला कि हमको लेफ्ट जाना है कि राइट जाना है ? इनका कहना है लोकेशन के लिए नगर पालिका को यहां पर बोर्ड लगाना चाहिए अन्यथा इनका यह भी कहना है इस वजह से हमारी गाड़ी पलट गई ।
तहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
Prev
1 of 0
Next
Related Posts