उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
11 अगस्त 2022 : धानी बाजार में मोहर्रम के आठवीं का जुलूस सकुशल हुआ संपन्न !
महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा 315 कस्बा धानी बाजार मे मोहर्रम के आठवीं का जुलूस सकुशल संपन्न हुआ । धानी चौकी इंचार्ज रमेश पुरी व उनके स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा जलूस में मुख्य रूप से खुर्शीद आलम मोहम्मद रफीक सीपू साहिल अफरोज छोटू कासिम तारीख नूरुल इन लोगों का जुलूस में काफी सहयोग रहा ।
आपको बताते चलें कि यह मोहर्रम की आठवीं दिन धानी बाजार कस्बे से सकुशल रैली निकाली गई जिसमें शासन प्रशासन का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा दोनों हिंदू मुस्लिम आपस में भाईचारा का परिचय देते हुए सकुशल से संपन्न हुआ ।
जिसमें धानी चौकी इंचार्ज एवं पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग योगदान रहा जिनका नाम सराहनीय कार्य पर है ।
गोरखपुर मण्डल प्रभारी अफ़रोज़ अहमद की रिपोर्ट