उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
12 अगस्त 2022 : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव वर्ष पर दिवानी न्यायालय फरेंदा के अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट परिसर से निकाली तिरंगा यात्रा रैली, अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई रैली ! सिविल जज फरेंदा देवेश त्रिपाठी ने तिरंगा झंडा दिखाकर किया रवाना, विष्णु मंदिर तिराहा, अम्बेडकर तिराहा से होते हुए वापस दिवानी न्यायालय फरेंदा लौटी तिरंगा रैली ।
मण्डल सहायक ब्यूरो चीफ गोरखपुर अज़हरुद्दीन खान एडवोकेट की रिपोर्ट
Related Posts