उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (ओबरा)
12 अगस्त 2022 : हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत थाना ओबरा के SHO मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को निकाला गया । तिरंगा यात्रा थाना परिसर ओबरा से गैस गोदाम रोड होते हुए VIP रोड होते हुए राममंदिर ग्राउंड तक निकली । जहां SHO प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75वे वर्ष गांठ पर उन विर सपुतो को याद किया जिन्होंने अपने प्राणों कि आहुती देकर हमारे देश को स्वतन्त्र कराया और हमें आजादी का तोहफा दिया जिसके बलिदानों कि वजह से हम सभी लोग खुली हवा में श्वास लें रहें हैं और वहीं स्थानीय लोगों से अपने – अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की और आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाने की अपील की ।
इस अवसर पर समस्त पुलिस कर्मी आजादी का अमृत महोत्सव तिंरगा यात्रा में शामिल हुए ।
नगर ब्यूरो चीफ ओबरा राजू जायसवाल एवं नगर सहायक ब्यूरो चीफ ओबरा प्रदुम साहनी की संयुक्त रिपोर्ट
Related Posts