उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (ओबरा)
12 अगस्त 2022 : देश आजादी का 75वां वर्ष हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव के रुप में मना रहा है । इसी के क्रम में ओबरा नगर पंचायत के क्षेत्र में गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्षा प्राणमती देबी, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर जन जन को देश के प्रति उनकी दायित्वों को और राष्ट्र भक्ति के प्रति समर्पित रहने के लिए लोगों को जागरूक किया गया । इस दौरान EO अमित कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि आज हमारा सम्पूर्ण भारत प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन पर आजादी का 75वां अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा निकाल कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक अच्छा संदेश भेजने काम किया गया है । जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत को सकार कराने में मिल का पत्थर साबित होगा । इस दौरान तिरंगा यात्रा में सभासद मुन्ना देवी, विकास सिंह, मनिष विश्वकर्मा, आनन्द जायसवाल, आनन्द पटेल दयालु, राकेश यादव, संतलाल, मुजफ्फर अली,संकटमोचन झा सुनील मिश्रा, दिनेश यादव, शिब्बू शर्मा, दिनेश केशरी और तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
नगर ब्यूरो चीफ ओबरा राजू जायसवाल एवं नगर सहायक ब्यूरो चीफ ओबरा प्रदुम साहनी की संयुक्त रिपोर्ट