उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
14 अगस्त 2022 : तहसील – फरेन्दा आनंदनगर कस्बे में मनमानी किया जा रहा है व गरीबों से उपचार के नाम पर पैसा लिया जा रहा है ! आप को बताते चलें कि अभी हाल ही में कुछ दिन पहले आनंद क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर सील हुआ था !
मिली जानकारी के अनुसार एक ही साथ मेडिकल स्टोर, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे संचालित किया जा रहा है ।
इनको सारी जानकारी है और ये एक या दो रूम में सब चला रहे हैं न कोई मानक है और न ही कोई मानक का रिकॉर्ड जब चाहे आप भी खोल सकते हैं सिर्फ लाइसेंस बनवा लीजिये और धड़ल्ले से चला सकते हैं ये बताता है आनंद अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे सेंटर न कोई मानक देखा जाएगा और न कोई रिकॉर्ड देखा जाएगा आप को भी लाइसेंस दे दिया जायेग जो सब बता रहा है आनंद अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे सेंटर ।
किसी मानक की कोई ज़रूरत नही है और न ही भविष्य में कोई मानक का जांच भी होगा, सब हैं बेखबर !
गोरखपुर मण्डल प्रभारी अफ़रोज़ अहमद की रिपोर्ट
Related Posts