उत्तर प्रदेश : बलिया
15 अगस्त 2022 : आजादी की 75वीं वर्षगांठ को “अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में दिनांक–14.08.2022 को SP बलिया व ASP बलिया के नेतृत्व में डायल 112 द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन मालदेपुर थाना कोतवाली से प्रारम्भ कर नरही मोड़ पर समाप्त किया गया । तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आमजनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना व आमजनमानस में सुरक्षा व शान्ति हेतु पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास कायम रखना है ।
इस अवसर पर CO, प्रभारी 112 सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
जिला ब्यूरो चीफ बलिया अजय गुप्ता की रिपोर्ट
Prev
1 of 0
Next
Related Posts