उत्तर प्रदेश : बलिया
15 अगस्त 2022 : थाना दुबहड जनपद बलिया पुलिस द्वारा हुण्डई कार से 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 345.6 लीटर व एक अदद तमंचा .315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस बरामद व 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
SP बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में व ASP के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब का निष्कर्षण व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुबहड पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.08.2022 को थानाध्यक्ष दुबहड़ श्री अतुल कुमार मिश्र मय हमराही फोर्स द्वारा मुखवीर की सूचना पर बलिया से बिहार जाते समय जनेश्वर मिश्र सेतु पर समय करीब 23.30 बजे * अभियुक्त 1.विशाल कुमार सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी कुदरबांधा थाना गरखा जिला छपरा बिहार* द्वारा चार पहिया वाहन वर्ना कार DL8CT 9883 से तस्करी हेतु 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 345.6 लीटर (जिसमें 30 पेटी 8 PM Radico FOR SALE IN UTTAR PRADESH ONLY SPECIAL RARE BLRND SCOTCH INDIAN WHISKY NET CONTAINT 180 ML अंकित है तथा 10 पेटी OC OFFICERS CHOICE ORIGINAL WHISKY अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 नग , प्रत्येक नग में मात्रा 180 ML कागजी की पैकिंग) ले जाते समय गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के जामा तलाशी से एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूश .38 बोर बरामद हुआ उक्त के सम्बन्ध में थाना दुबहड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0- 113/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना दुबहड बलिया ।
2. मु0अ0स0- 114/22 धारा 3/7/25 आयुध अधिनियम थाना दुबहड बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. विशाल कुमार सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी कुदरबांधा थाना गरखा जिला छपरा बिहार
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 86/2022 धारा 60(1)क आबकारी अधिनियम थाना दुबहड़ जिला बलिया ।
2. मु0अ0स0- 113/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना दुबहड बलिया
3. मु0अ0स0- 114/22 धारा 3/7/25 आयुध अधिनियम थाना दुबहड बलिया ।
बरामदगी का विवरण-
1. 30 पेटी 8 PM Radico FOR SALE IN UTTAR PRADESH ONLY SPECIAL RARE BLRND SCOTCH INDIAN WHISKY NET CONTAINT 180 ML
2. 10 पेटी OC OFFICERS CHOICE ORIGINAL WHISKY SCOTCH MALTS FINEST INDIAN WHISKIES FOR SALE IN UTTAR PRADESH ONLY NET CONTAINT 180 ML
कुल मात्रा 40 पेटी में 1920 नग तथा लीटर में कुल मात्रा 345.6 लीटर
3. 01 अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर
4. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
5. 01 अदद जिन्दा कारतूस .38 बोर
6. अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त चार पहिया वाहन हुण्डई वर्ना कार DL8CT 9883
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार मिश्र थाना दुबहड जनपद बलिया मय हमराही कर्मचारीगण
जिला ब्यूरो चीफ बलिया अजय गुप्ता की रिपोर्ट