उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी (तिकुनिया खीरी)
15 अगस्त 2022 : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा यात्रा में बनवीरपुर ग्राम पंचायत से बाइक तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया । जिसमें तिरंगा यात्रा बनवीरपुर से मुजहा, तिकुनिया, बेलरायां, ढांगा होते हुए बनवीरपुर में बजरंग बली स्थान पर राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई ।
तिरंगा यात्रा की अगुवाई श्री बजरंग बली कमेटी द्वारा किया गया जिसमें ग्राम प्रधान आकाश मित्तल, विजयपाल,आशीष तिवारी, रमेश राठौर, गया प्रसाद राठौर, सतीश कुमार शाक्य, रवीन्द्र विश्वकर्मा, उमेश चौरसिया, राजू राना, गायत्री परिवार से राजू शर्मा, माइकल राजपूत मोनू मित्तल (मामा) राजू, रामप्रताप, मंगल राना, राजेश पटवा, मिराज, जमाल व अन्य सैकड़ों ग्रामीण जो यात्रा में शामिल हुए ।
जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी अनूप कुमार भास्कर की रिपोर्ट
Related Posts