चाय पिलाते -पिलाते यात्री महिला के सूटकेस का ताला तोड़कर उड़ाये सोने-चांदी के जेवर व नगदी
उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर
25 फरवरी 2022 : जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के गांव खंडहर निवासी के टेंपो चालक ने सूटकेस का ताला तोड़कर उड़ाये सोने चांदी के जेवर व नगदी थाने में की शिकायत।
आपको बता दें मामला शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम खंडहर का है गांव खंडहर की महिला सुषमा पत्नी कमलेश अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है और वह बीते दिनों खंडहर में एक शादी प्रोग्राम में शामिल होने आई थी ।
जिसको कथित रूप से गांव गुनारा निवासी नूर हसन टैंपू से छोड़ने गया था ।महिला का मोबाइल नंबर उसने ले रखा था और उसने कहा कि जब वह वापस दिल्ली जाएगी तो वह उसको बस में तक पहुंचा देगा । फोन करने के बाद ड्राइवर महिला को रिसीव करने के लिए खंडहर पहुंचा और खंडहर में टेंपो से उसे जरीयनपुर ले गया । जहां पर पहली बस पर बैठने जा रही महिला को उसने रोक दिया और कहा तब तक तुम सुबह – सुबह चाय पी लो हम दूसरी बस में बैठा देंगे ।महिला चाय पीने चली गई इसी बीच टेंपो चालक टैंपू में बैठा रहा और उसने महिला के सूटकेस मैं रखें सोने चांदी के जेवर एवं ₹25000 की नगदी साफ कर दी ।
उसके बाद दूसरी बस पर उसने महिला को बैठा दिया । महिला जब दिल्ली पहुंची तो उसने देखा उसका सूटकेस का ताला टूटा हुआ है और उसके अंदर के कीमती सामान गायब है ।
महिला जलालाबाद थाने वापस आई और प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की ।
जिला क्राइम ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर थानेश्वर सिंह की रिपोर्ट