शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर शोभा यात्रा का किया जायेगा आयोजन
उत्तर प्रदेश : अलीगढ़
27 फरवरी 2022 : श्री सिद्ध पीठ माता चिंतपूणीँ देवी व मनकामेश्वर महादेव चित्रगुप्त मंदिर न्यू आर के पुरम गली नं 38 निकट ए डी ए पुलिस चौकी, आगरा रोड हरिगढ़ (अलीगढ़) से बाबा भोलेनाथ का डोला व मां काली की शोभायात्रा व सुन्दर सुन्दर झाँकी दिनाँक – 1 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे भक्तजनो के साथ निकाला जाना सुनिश्चित हुआ है ।