राष्ट्रीय खेल दिवस पर शपथ समारोह एवं दौड़ प्रतियोगिताओं का हुआ भव्य आयोजन !
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (ओबरा)
30 अगस्त 2023 : ओबरा स्थानी थाना अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय ओबरा के प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय ओबरा में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत छात्र – छात्राओं को खेलकूद के साथ-साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी गयी । इसके पश्चात छात्र-छात्राओं की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ प्रमोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण करायी एवं दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ संतोष कुमार सैनी ने बताया कि यह दिन हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए ओलंपिक प्रतियोगिताओं में तीन बार स्वर्ण पदक दिलाया ।शपथ समारोह के पश्चात आयोजित छात्र एवं छात्राओं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं में छात्रों में प्रथम स्थान पर संजीव, द्वितीय स्थान पर सत्यप्रकाश एवं तृतीय स्थान पर राहुल रहे । वही छात्राओं के ग्रुप में प्रथम स्थान पर रेनू द्वितीय स्थान पर कुसुम एवं तृतीय स्थान पर अंजलि एवं राधा कुमारी संयुक्त रूप से रही । उपरोक्त सभी बी० ए० चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं हैं । उक्त कार्यक्रम में डॉ महेंद्र प्रकाश, श्री उपेंद्र कुमार, डॉ आलोक यादव, डॉ किरन सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ विभा पांडे, डॉ रंजीत सिंह, डॉ बीना यादव, डॉ विजय प्रताप यादव, डॉ महीप कुमार, डॉ सचिन कुमार, डॉ संघमित्रा, श्रीमती अंजली मिश्रा एवं श्री तुहार मुखर्जी के साथ-साथ श्री प्रमोद केसरी, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री महेश पांडे एवं अंकिता, अंजली, पूजा , साधना यादव, विकांक रंजन, आकाश, सतेंद्र इत्यादि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
जिला ब्यूरो चीफ सोनभद्र कन्हैयालाल केशरी एवं नगर ब्यूरो चीफ ओबरा राजू जायसवाल की सयुंक्त रिपोर्ट
*हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/G7IlBXXAIB11028opPuFPc
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”*
भारत का सबसे तेज उभरता हुआ न्यूज़ नेटवर्क देश के सभी राज्यों, जिला, नगर एवं ब्लॉक में रिपोर्टर की नियुक्ति कर रहा है ।
~ नियुक्ति के साथ ही 05 लाख का बीमा निःशुल्क ! 📃
~ विज्ञापनों में 100% तक कमीशन / रिफण्ड ! 💰
~ Super Fast Updation ⌛
~ अधिकतम 7 कार्यदिवस में प्राप्त करे अपनी रिपोर्टर किट 🎤🗓️
इच्छुक व्यक्ति अतिशीघ्र संपर्क करें 👨🏻💻🧑🏻💻👩🏻💻
☎️ Phone : 0594-7353394
📞 WLL Phone : +91 94129 17922
📧 Official Email : [email protected]
📩 Alternate Email : [email protected]