सिकन्दराराऊ कोतवाली में की गयी पीस कमेटी की बैठक
उत्तर प्रदेश : हाथरस
13 मार्च 2022 : SP हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ द्धारा थाना सिकन्दराराऊ पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया ।
बैठक के दौरान सभी गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा आगामी त्यौहार होली को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी ।
क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ द्धारा बताया गया कि कुछ युवक शराब पीकर अराजकता फैलाने की कोशिश करते है और नियत समय से पहले होली मे आग लगा देते है, जिससे विवाद जन्म लेता है, ऐसें लोगो पर नजर रखे और पुलिस को तत्काल सूचना दे तथा होली रखने वाले स्थान निर्विवाद हो, किसी भी प्रकार का कोई भी विवाद उत्तपन्न न होने पाए, जहाँ पूर्व मे होली रखी जाती थी वही पर रखी जाए, जिसके संबंध में उपस्थित लोगो से वार्ता कर जानकारी ली गई ।
होली पर कोई भी व्यक्ति किसी पर जबरन रंग अथवा कीचड़ न डाले । किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।
इसी क्रम मे बताया गया कि शब-ए-बारात के त्यौहार के दौरान जुलुस आदि की सूचना प्रशासन एव पुलिस प्रशासन को अवश्य दे जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सके और शांतिपूर्ण त्यौहार सम्पन्न कराया जा सके ।
बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों को क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए दिए गये उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी कर उनसे फीड बैक लिया गया तथा सभी को आगामी त्यौहारों की बधाई भी दी गई ।
सभी को बताया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करें, जिससे क्षेत्र में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें ।