पड़ोसियों में हुआ विवाद, चली गोली ! पुलिस फ़ोर्स ने पहुंच कर मामला संभाला
उत्तर प्रदेश : प्रयागराज
20 मार्च 2022 : 19 मार्च 2022 दोपहर क़रीब 2 बजे के आसपास लकड़ी मण्डी के पास एक गली में होली खेली जा रही थी । इसी बीच गली के ही दो पड़ोसियों दुर्गेश चौहान और विनोद चौहान पक्षों में गाली गलौज, विवाद और फ़ायरिंग की घटना हुई । जिसमें एक पक्ष से विनोद चौहान, रानी चौहान और चिंटू चौहान को चोटें आईं, दूसरे पक्ष से दुर्गेश चौहान घायल हुए ।
घटना थाना खुल्दाबाद क्षेत्र की है ।
अचानक हुई इस घटना की सूचना पर तत्काल CO सिटी, SP सिटी मय फ़ोर्स पहुँचे। SSP प्रयागराज भी मौक़ा मुआयना किया गया । अस्पताल पहुँचने पर दुर्गेश चौहान और विनोद चौहान की मृत्य हो गई तथा दो अन्य घायलों रानी चौहान और चिंटू चौहान का इलाज जारी है, वे दोनों ख़तरे से बाहर हैं ।
SSP प्रयागराज के अनुसार प्रकरण में तहरीर प्राप्त की जा रही है । दोनों पक्षों के बीच पूर्व में किसी रंजिश की बात अब तक प्रकाश में नहीं आई है । तत्काल मुक़दमा दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा ।
स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश पुष्पराज सिंह की रिपोर्ट