पुलिसिया हनक में इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने किया वृद्ध से अभद्र व्यवहार
उत्तर प्रदेश : कानपुर
27 मार्च 2022 : कानपुर में चकेरी थाना प्रभारी का बुजुर्ग से हाथापाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिकायत कर रहे बुजुर्ग पर अचानक इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा भड़क जाते हैं ।
देखते ही देखते वह बुजुर्ग से हाथापाई करने लगते हैं । इसके बाद थाने से भगा देते हैं ।
सूत्रों के अनुसार, आपको बता दें कि दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी । जिस पर बुजुर्ग वहां हुई घटना की जानकारी दे रहा था, तभी अचानक इंस्पेक्टर चकेरी उस पर भड़क जाते है और हाथापाई कर उसे भगा देते हैं ।
आरोपों की पुष्टि के सम्बन्ध में तथा वायरल वीडियो की जानकारी हेतु थाना चकेरी के इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने CUG नम्बर भी नहीं उठाया एवं व्हाट्सप्प सन्देश पढ़ने के उपरांत भी कोई जवाब नहीं दिया ।
उक्त प्रकरण में राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री आस्था माथुर जी ने संगठन की तरफ से उच्चाधिकारियों को पत्र लिख प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही कराये जाने की मांग की है ।
अब देखना यह है कि पुलिस विभाग द्धारा इस प्रकरण में कब और क्या कार्यवाही की जाती है ।