फांसी पर लटका मिला डिप्टी एसपी की पत्नी का शव !
उत्तर प्रदेश : प्रयागराज
03 अप्रैल 2022 : यहां एक ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा की डॉक्टर पत्नी मोनिका पांडेय का शव फंदे पर लटका मिला है । पुलिस लाइन के सरकारी आवास में शव मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया । तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा । इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी । करीब 4 महीने पहले 7 दिसंबर को शिवम मिश्रा ने लखीमपुर खीरी कोर्ट में मोनिका के साथ लव मैरिज की थी ।
घटना की सूचना आग की तरह फैल गई । मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उनको सीओ के आवास के बाहर तक भी नहीं जाने दिया ।
उधर, एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने आनन-फानन में 40 सेकंड का एक वीडियो जारी किया । इसमें उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मोनिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की सूचना मिली । परिजनों से तहरीर मिलने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
अफसर से मामला जुड़ा होने के चलते पुलिस ने चुप्पी साध ली है । सूत्रों ने बताया कि मोनिका का शव सरकारी आवास पर पंखे से लटका हुआ था ।
हालांकि, किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की । अगर मोनिका ने सुसाइड किया है तो कब किया ? उस समय पति शिवम कहां पर थे ? इस बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है । एसपी ने भी सिर्फ इतना कहा कि संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली । उन्होंने मौके मुआयना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोनिका बी एम एस की छात्रा थी । लखनऊ के मेडिकल कॉलेज से बी एम एस कर रही थी। वह लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ की रहने वाली थी । पिता का नाम राकेश पांडे था । उनकी मृत्यु हो चुकी है । परिवार में इस समय मां और भाई है । एसपी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है । वह आ रहे हैं । जैसी तहरीर देंगे । पीएम रिपोर्ट आएगी । उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
सूत्रों ने यह भी बताया कि मोनिका को पति शिवम के करेक्टर पर शक था । उसको लगता था कि शिवम का किसी से अफेयर चल रहा है । इस वजह से वह उनकी निगरानी में लगी रहती थी । इसी को लेकर शादी के बाद से ही अक्सर दोनों में विवाद होता था ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा को उनके सरकारी आवास से हटा दिया गया है । पुलिस उनको कहां ले गई है, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है । कहा जा रहा है, मामला अधिकारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस दबाने का प्रयास कर रही है । वहीं, कुछ सूत्रों ने बताया कि सीओ पोस्टमॉर्टम हाउस में हैं । लेकिन, अफसर मीडिया से उनको दूर किए हुए हैं । फिलहाल मृतका के परिजन सुल्तानपुर आने के लिए निकल चुके हैं ।
स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश पुष्पराज सिंह की रिपोर्ट