अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल मे लगी आग ! किसान की मेहनत हुई राख !
उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर (कांट)
04 अप्रैल 2022 : कांट क्षेत्र के कुर्रिया कलाँ और जिला हरदोई सीमा के बीच के पूरब खेतों में लगी भयंकर आग ।
आग से लगभग 50 एकड़ गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी, साल भर की पूँजी जिसे किसानों ने रात-दिन एक करके बन्दर और गायों से बचाया उसे आग ने निगल लिया ।
फायर ब्रिगेड को भी दी गई सूचना लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुँच सकी । पुलिस भी आग बुझाने में सहयोग की बजाये पेड़ के नींचे छाया में तमाशबीन बनें रहे ।
बताया जा रहा है कि किसी एक बीड़ी पीने वाले की गलती का सैकड़ों किसान शिकार हो गए है ।
पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र मे लगी थी गेहूं की फसल मे आग !
“स्वर विद्रोह टाइम्स” आप सभी से अपील करता है इस समय खेतों में बीड़ी-सिगरेट वगैराह न पिए आपकी असावधानी की कीमत न जाने कितने किसानो को भुगतनी पड़ सकती है ।
जिला क्राइम ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर थानेश्वर सिंह की रिपोर्ट