मंदाकिनी – नर्मदा दोनों बहनों का होगा मिलान – शिवराज सिंह !
उत्तर प्रदेश : मध्य प्रदेश
10 अप्रैल 2022 : लगातार मंदाकिनी नदी के जीर्णोधार हेतु चलाई जा रही खबरों का हुआ बड़ा असर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम के मंच से की बड़ी घोषणा, सीएम बोले – “मंदाकिनी नदी को हम नर्मदा नदी से जोड़ेंगे, मझगंवा के पास करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा बड़ा बांध, दोनो बहनों (नर्मदा और मंदाकिनी) का होगा मिलन, हमारी सरकार मंदाकिनी नदी (पयस्वनी नदी) के जीर्णोधार हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध । उन्होंने मंच से यह घोषणा भी की मंदाकिनी नदी की साफ सफाई हेतु भारत सरकार की मदद से हमारी सरकार युद्ध स्तर पर कार्य करेगी, आम जन और संतो का सहयोग अपेक्षित है ।
चित्रकूट से बंशी लाल पत्रकार की विशेष रिपोर्ट