RTI Activist श्री सदरे आलम जी (महाराजगंज) पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
18 अप्रैल 2022 : राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन के उत्तर प्रदेश – अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, प्रदेश अध्यक्ष, श्री सदरे आलम जी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने किया हमला ।
बताते चले कि श्री सदरे आलम जी को माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश अनुभाग – 04 के आदेश के पालन पर महाराजगंज पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक द्धारा पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने के आदेश किया गए थे, साथ ही महाराजगंज जिले में सूचनाधिकार कार्यकर्ता डेटाबेस रजिस्टर में उनका नाम अंकित किया गया था ।
घटना के पूर्व में ही पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने समस्त क्षेत्राधिकारी जिला महाराजगंज तथा अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया था कि वह श्री सदरे आलम जी को सुरक्षा मुहैया कराये ।
थाना – श्यामदेउरा पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर तत्काल ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को धर दबोचा तथा ठाणे पर बैठा लिया, दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराये जाने हेतु श्री सदरे आलम जी ने अपना प्रार्थना पत्र सौंप दिया है ।
इस सम्बन्ध में संगठन की संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री आस्था माथुर जी ने केंद्र व राज्य सरकार तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार महोदय को पत्र लिखकर सूचनाधिकार कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए, सूचनाधिकार कार्यकर्ताओं की सुरक्षा हेतु सरकार दिए गए निर्देशों का अक्षरांश पालन कराये जाने का अनुरोध किया है ।