जनहित किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष ने SSB जवान का किया स्वागत !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
26 अप्रैल 2022 : फरेंदा तहसील के अंतर्गत आनन्दनगर भरपुरवा निवासी स्वर्गीय नन्दलाल चौरसिया के पुत्र विश्वनाथ चौरसिया ने साल भर बाद जब SSB की ट्रेनिंग पूरा कर पहली बार घर पहुचे तो गाँव के लोगो ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । जब बड़े भाई अमर चौरसिया ने अपने भाई को साल भर बाद देखा तो खुशी से झूम उठे और गले लगा लिया । जब माँ ने अपने बेटे को साल भर बाद देखी तो खुशी के आशू आ गए और माँ ने अपने बेटे को गले से लगा ली और अपने माँ का भी बेटे ने टोपी पहनाकर सम्मान किया ।
जब जनहित किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष और नगर पंचायत आनन्दनगर के भावी चेयरमैन पद प्रत्याशी विन्द्रेश चौरसिया ने सुना तो आनन्दनगर स्टेशन पर पहुच कर फूल मालाओं से स्वागत किये और शुभकामनाएं दी । स्वागत में विश्वनाथ चौरसिया के चाचा नन्दराम चौरसिया भी बेटे को देख भावुक हो गए और गले लगा लिए, भाई अमर चौरसिया, श्रवण चौरसिया, नितेश द्विवेदी, रजनीश भारती, सूरज चौरसिया, पृथ्वी चौधरी, अनीश चौरसिया आदि लोगो ने स्टेशन पर पहुच कर भव्य स्वागत किया ।
गोरखपुर मण्डल ब्यूरो चीफ धीरेन्द्र प्रकाश द्धिवेदी की रिपोर्ट