जनहित किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नौतनवा में हुई बैठक !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
26 अप्रैल 2022 : नौतनवां गायत्री मंदिर प्रांगण में जनहित किसान पार्टी की बैठक हुई । बैठक में पार्टी के प्रमुख श्याम चौरसिया जी उपस्थित रहे, यह बैठक जिलाध्यक्ष युवा मोर्च विन्द्रेश चौरसिया नेतृत्व में हुई ।
नगर पालिका नौतनवा में नगर पंचायत चुनाव तथा लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी प्रमुख श्याम चौरसिया जी के साथ युवा मोर्चा प्रदेश संयोजक सुमित चौरसिया जी, सलाहकार समिति के सदस्य कैप्टन हरिओम चौरसिया जी, सहायक कुमार अंश पांडे मौजूद रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख श्याम चौरसिया जी ने कहा महाराजगंज जनपद में ढाई लाख से भी ज्यादा चौरसिया वोटर हैं और चौरसिया समाज की किसी भी घटना पर सांसद विधायक मौन धारण कर लेते हैं । उत्तर प्रदेश की बात रखते हुए उन्होंने कहा प्रदेश में पैंतीस लाख चौरसिया वोटर है लेकिन संख्या को देखते हुए राजनीतिक भागीदारी ना के बराबर है, युवाओं को राजनीती में आने की अपील करते हुए, आगामी नगर निकायों और लोकसभा चुनावों में कमर कसने की बात कही और उन्हें कहा जनहित किसान पार्टी सिर्फ पार्टी नहीं हम सभी का भविष्य है ।
महाराजगंज जनपद से यह पार्टी पांच जनवरी 2012 को निर्माण की गई है आज तक पान किसानों को उनका हक नहीं दिया गया पान की खेती और व्यापार सभी समाज के लोग करते हैं आज तक पान को कृषि में शामिल न करना बहुत ही चिंतन का विषय है, पान किसानों की हालत बहुत ही दैनीय बनी हुई है, पार्टी संगठन का विस्तार करने के बाद किसानों बेरोजगारी स्वास्थ्य और शिक्षा के विषय पर एक बड़ा आंदोलन करेगी, आज तक महाराजगंज में रेलवे स्टेशन की स्थापना नहीं कई रात्रि में महराजगंज से कहीं जाने के लिए कोई वयवस्था नहीं है, यहाँ के जनप्रतिनिधियों को जेब भरने से टाइम नही है किसी की पीड़ा से इन्हें कोई लेना देना नहीं है, महाराजगंज जीतेगा का नारा देते हुए और बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया जी को अमर करते हुए चौधरी चरण सिंह जी को नमन् करते हुए आवाज बुलंद की तथा पदाधिकारियों में ब्लॉक अध्यक्ष नौतनवा धर्मेन्द्र चौरसिया जी, नगर अध्यक्ष बेचू लाल चौरसिया जी, राहुल चौरसिया जी नगर उपाध्यक्ष, सूरज चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा नौतनवा, शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नौतनवा, पिन्टू चौरसिया महामंत्री नगर पालिका नौतनवा, राकेश कुमार चौरसिया उपाध्यक्ष नगर पालिका नौतनवा का गठन किया गया ।मीटिंग में उपस्थित दाताराम, अमर, वैधनाथ, सचिन, आकाश, संजय, धीरेन्द्र सागर चौरसिया, महेश, आकाश, रमेश, दयाराम, दिनेश, रामा, बबलू, आदर्श, मुकेश, राममिलन चौरसिया, कपिलदेव, सुरेश, जोखू, राजेश आदि लोग मौजूद थे ।
गोरखपुर मण्डल ब्यूरो चीफ धीरेन्द्र प्रकाश द्धिवेदी की रिपोर्ट