UP के हर मण्डल की होगी रिपोर्ट तैयार ! 18 मंत्रियों के लिए CM योगी ने जारी किये आदेश !
उत्तर प्रदेश : विशेष रिपोर्ट
29 अप्रैल 2022 : उत्तर प्रदेश में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को जिलों में भेजने के लिए व्यवस्था तैयार कर दी है ।
मुख्यमंत्री ने हर कैबिनेट मंत्री को एक – एक मंडल की जिम्मेदारी दी है ।
प्रदेश के 18 मंडलों में 18 मंत्रियों को काम में लगाया गया है ।
ये संबन्धित जिलों में जाकर 72 घण्टे रहकर जनता से बात करेंगे ।
हर जिले में निचले स्तर पर काम कैसे हो रहा है, इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे ।
इसमें कैबिनेट मंत्री के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री को भी तैनात किया गया है ।
सभी मंत्री जिलों में जाकर कानून व्यवस्था और योजनाओं की समीक्षा करेंगे !
15 मई तक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या- आगरा मंडल,
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक – वाराणसी मंडल
सूर्य प्रताप शाही – मेरठ मंडल
सुरेश खन्ना – लखनऊ मंडल,
स्वतंत्र देव सिंह -मुरादाबाद मंडल
बेबी रानी मौर्या – झांसी मंडल
चौधरी लक्ष्मी नारायण – अलीगढ़ मंडल
जयवीर सिंह- चित्रकूट धाम मंडल
धर्मपाल सिंह – गोरखपुर मंडल
नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’- बरेली
भूपेंद्र सिंह- मिर्जापुर मंडल
अनिल राजभर – प्रयागराज मंडल
जितिन प्रसाद- कानपुर मंडल
राकेश सचान – देवीपाटन मंडल
अरविंद शर्मा- अयोध्या मंडल
योगेंद्र उपाध्याय- सहारनपुर मंडल
आशीष पटेल- बस्ती मंडल
संजय निषाद – आजमगढ़ मंडल देखेंगे
स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट