फरेन्दा ग्लोबल हॉस्पिटल में हुई महिला की मौत जांच शुरू !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
02 मई 2022 : फरेन्दा के अंतर्गत धानी ढाला रोड पर चल रहे ग्लोबल हॉस्पिटल में हुई एक महिला की मौत, आप को बताते चलें कि फरेन्दा धानी ढाला पर चल रहे ग्लोबल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की हुई मौत, मौके पर पहुंच SDM कानूनी कार्यवाही में जुटे, महिला अपनी दवा करवाने ग्लोबल हॉस्पिटल पर आई थी ।
डॉक्टर ने ना जाने कैसी इलाज किया कि महिला की मौत हो गई । आम जनता में फूटा गुस्सा लोगों का तांता लगा हुवा है, हॉस्पिटल को सीज करने के क़ानूनी कार्यवाही में SDM साहब लगे हुए हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम बासमती पत्नी रामराज निवासिनी ग्राम बगहिया पोस्ट मथुरानगर की रहने वाली हैं । वह अपनी इलाज करवाने ग्लोबल हॉस्पिटल धानी ढाला फरेन्दा में गई वहीं पर उनकी मौत हो गई ।
मण्डल क्राइम ब्यूरो चीफ गोरखपुर मुन्सलिम खान की रिपोर्ट