धामपुर शहर में आवारा पशुओं की भरमार होने से लोगो को सामना पड़ रहा है परेशानी का !
उत्तर प्रदेश : बिजनौर
14 मई 2022 : जिला बिजनौर के धामपुर शहर में आवारा पशुओं की भरमार होने से लोगो को खास परेशानी हो रही है । मुख्य मार्ग हो या गलियां हर जगह आवारा पशु विचरण करते नजर आते हैं ।
इन आवारा पशुओं की वजह से यातायात भी बाधित होता है, लेकिन इन सबके बीच नगर पालिका परिषद इन जानवरों से निपटने के लिए कोई खास कवायद करती नजर नहीं आती है ।
पशुपालक जब गाय दूध देना बंद कर देती है, तो बछड़े को शहर की गलियों में छोड़ देते हैं यह बछड़े सड़कों पर फलों के छिलके तथा सड़ी गली सब्जी खाकर इधर उधर फिरते हैं, इन पशुओं के चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है ।
पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और खाद्य सुरक्षा अधिनियम में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि यदि कोई व्यक्ति किसी पशु को आवारा छोड़ देता है, तो उसको दंडित किया जा सकता है, साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में आवारा विचरण करने वाले पशुtओं की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की बनती है ।
जनपद बिजनौर स्योहारा थाना क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने गोवंश को पकड़कर गौशाला भेजने की मांग की है ।
मण्डल ब्यूरो चीफ मुरादाबाद मुकेश कुमार की रिपोर्ट