अपना दल एस युवा मंच ने नगर में समय से साफ सफाई न होने को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा को सौंपा ज्ञापन !
अपना दल एस युवा मंच ने नगर में समय से साफ सफाई न होने को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा को सौंपा ज्ञापन !
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (ओबरा)
20 मई 2022 : ओबरा नगर पंचायत में नियमित रूप से साफ सफाई ना होने से नाराज अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ओबरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा । उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले ओबरा नगर पंचायत का विस्तार हुआ और
विस्तारित क्षेत्रों में आज तक सफाई के लिए कोई नहीं जा रहा है । कुछ क्षेत्रों में तो जा रहे हैं और कुछ क्षेत्रों में अभी तक नहीं जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि गजराज नगर और बिल्ली और भलुआ टोला इत्यादि जगहों पर सफाई के लिए लोग नहीं जा रहे हैं इनका जाना सुनिश्चित कराएं ।
नगर ब्यूरो चीफ ओबरा राजू जायसवाल की रिपोर्ट