अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा SDM के नाम ज्ञापन सौंपा !
अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा SDM के नाम ज्ञापन सौंपा !
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (ओबरा)
28 मई 2022 : शनिवार को ओबरा तहसील में SDM के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई कि ओबरा नगर पंचायत ओबरा सोनभद्र उत्तर प्रदेश के अधिशासी अधिकारी द्वारा खुलेआम पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है और सरकार की छवि को इनके द्वारा खराब किया जा रहा है । जहां ओबरा नगर पंचायत का विस्तारित क्षेत्र की रोड और नालियां बद से बदतर हैं जहां पर रोड नाली खड़ंजा बनाना चाहिए वहां पर नहीं बनाया जा रहा हैं और तो और हनुमान मंदिर ओबरा परियोजना के बाउंड्री से सटी कॉन्वेंट स्कूल ओबरा परियोजना की बाउंड्री तक इंटरलॉकिंग लगभग 1 वर्ष पहले ही बिछाया गया था फिर उसे उखाड़ कर नया बिछाने का क्या मतलब है पैसे का खुलेआम दुरुपयोग हुआ । जिसकी जांच अन्य एजेंसी से करानी आवश्यक है क्योंकि ऐसा पता चलता है कि जो जांचकर्ता अधिकारी होते हैं उनसे अधिशासी अधिकारी की पहले से ही मिली भगत रहती है । जहां ओबरा नगर पंचायत विस्तारित क्षेत्र हो गया है जहां पर बरसात के मौसम में लोगों घर के अंदर बरसात का पानी घुस जाता है वहां पर काम न करा कर एक रोड के खड़ंजा को उखंडवा कर नया खड़ंजा बिछाना यह निश्चित रूप से सरकार के धन का दुरुपयोग हो रहा है ।अभी जो जेई ने इस काम का स्टीमेट बनाया है और एक प्राइवेट स्तर के जे ई से काम लिया जाता है । जो एक अपने आप में शासन की मंशा का दुरुपयोग करने जैसा है । अगर इसकी किसी अन्य एजेंसी से जांच कराई जाएगी तो पता चल जाएगा की जे ई ओबरा नगर पंचायत का कौन है और पूरा नाप और एमबी बनाने का काम दूसरा जूनियर इंजीनियर करता है जो कि प्राइवेट व्यक्ति है । इसका पूरा पुख्ता प्रमाण भी शिकायतकर्ता के पास मौजूद है ।
पटेल ने कहा सरकार द्वारा एक आदेश निर्गत होना जनहित में होगा कि जो पैसे का दुरुपयोग हो रहा है । राम मंदिर कॉलोनी की रोड 5 वर्षों में दो बार बनाई गई, उसकी रिकवरी जिम्मेदार लोगों से कराई जाए अन्यथा की दृष्टि में अपना दल एस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आंदोलित होने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
ऐसा ज्ञात हुआ है कि अधिशासी अधिकारी द्वारा ओबरा नगर पंचायत में सामान खरीदने के लिए अपने रिश्तेदारों को बुलाया गया है । जिसकी जांच होना अत्यंत आवश्यक है ।
अतः जनहित में तत्काल कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ सके इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच जनाब महताब आलम, जिला उपाध्यक्ष श्री महेश अग्रहरी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पुष्पराज पांडे, श्री शिवदत्त दुबे जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच, श्री जावेश वानी जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच, श्री दिनेश केसरी युवा मंच जिला महासचिव, श्री अजय भारती ओबरा विधानसभा सचिव, श्री रजनीश पांडे सेक्टर अध्यक्ष ओबरा आदि लोग उपस्थित रहे ।
नगर ब्यूरो चीफ ओबरा राजू जायसवाल की रिपोर्ट