हल्द्धानी में एक की मौत अन्य घायल पूरा परिवार सदमे में !
उत्तराखण्ड : हल्द्धानी
07 जून 2022 : देर शाम बाइक हादसे में इंदिरा नगर हल्द्धानी में एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार एक युवक घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार देर रात लालकुआं से हल्द्धानी की ओर आ रहे बाइक संख्या यूके 04 सी 2971 से दो युवक हल्द्धानी की तरफ से जा रहे थे मंडी चौकी से कुछ ही दूरी पर कई वाहन सड़क के किनारे खड़े थे सड़क किनारे खड़े कैंटर संख्या यूके 04 सीवी 9755 से अनियंत्रित बाइक टकरा गई ।
बाइक में सवार बनभूलपुरा निवासी इंदिरानगर बरसाती बाबरी मस्जिद के पास वार्ड नंबर 33 कफील अहमद पुत्र रहीस अहमद 26 उसका साथी मोहम्मद आसिफ 23 घायल हो गया जिन्हें स्थानीय लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां कपिल अहमद ने दम तोड़ दिया वहीं मंडी चौकी पुलिस द्वारा वाहनों को चौकी में खड़ा करवा दिया गया है पुलिस जांच में लगी है ।
नगर ब्यूरो चीफ हल्द्धानी रविन्द्र गुप्ता (रवि) की रिपोर्ट