4.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ जसपुर पुलिस ने 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार !
उत्तराखण्ड : ऊधम सिंह नगर
07 जून 2022 : SSP जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जसपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए जसपुर क्षेत्रान्तर्गत इण्डेन गैस गोदाम के आगे मंडुवाखेड़ा को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग के पास जसपुर से अभियुक्तगण 1- सलीम उर्फ सोनू पुत्र शरीफ अहमद निवासी वार्ड नं0 09 मौ0 पट्टी चौहान थाना जसपुर के कब्जे से 1.39 ग्राम अवैध स्मैक, 2- आमिर पुत्र मौ० यामीन निवासी निवासी वार्ड नं019 चाँद मस्जिद के सामने मौ0 नई बस्ती थाना जसपुर के कब्जे से 1.47 ग्राम स्मैक 3- मौ0 साकिब पुत्र रईस अहमद निवासी चाँद मस्जिद वार्ड नं0 12 नई बस्ती थाना जसपुर के कब्जे से 1.36 ग्राम अवैध स्मैक तीनों के कब्जे से कुल 4.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0 एफआईआर नं0 160/22 धारा 8/21/27 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभिगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
1- सलीम उर्फ सोनू पुत्र शरीफ अहमद निवासी वार्ड नं009 मौ0 पट्टी चौहान थाना जसपुर
2- आमिर पुत्र मौ0 यामीन निवासी वार्ड नं0 19 चाँद मस्जिद के सामने नई बस्ती थाना जसपुर
3- साकिब पुत्र रईस अहमद निवासी चाँद मस्जिद वार्ड नं0 12 नई बस्ती थाना जसपुर ।
बरामदा माल का विवरण 4.22 ग्राम अवैध स्मैक ।